प्याज-टमाटर के बाद लहसुन की कीमत में लगी आग, खुदरा भाव 200 रुपये प्रति किलो

नई दिल्ली। प्याज व टमाटर के बाद अब लहसुन की कीमत में जबरदस्त तेजी आ गई है। दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को लहसुन की खुदरा भाव 200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। लहसुन के भाव में इतना उछाल आया है कि आप एक किलोग्राम लहसुन की कीमत में तीन किग्रा सेब खरीद सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले एक महीने में लहसुन की कीमत करीब 40 फीसदी उछला है, जबकि देश में इस साल लहसुन का उत्पादन पिछले साल के मुकाबले 76 फीसदी ज्यादा रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में लहसुन 200 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट पर बिक रहा था, जबकि राजस्थान कोटा में अच्छी क्वालिटी के लहसुन का थोक भाव 17,000 रुपये प्रति क्विंटल यानी 170 रुपये प्रति किलोग्राम था।
लहसुन की एक और बड़ी थोक मंडी मध्यप्रदेश के नीमच में लहसुन की कीमत 16,000 रुपये प्रति क्विंटल था। वहीं, कारोबारियों ने बताया कि अच्छी क्वालिटी का लहसुन भी थोक में 20,000 रुपये प्रति क्विंटल से ऊपर बिक रहा है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल किसानों ने लहसुन की सही कीमत नहीं मिलने की वजह से सड़क पर इसे फेक दिया था।

This post has already been read 8099 times!

Sharing this

Related posts