नई दिल्ली । अर्थव्यवस्था के साथ ऑटो सेक्टर में सुस्ती का दौर जारी है। सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद ऑटो सेक्टर से मंदी दूर नहीं हो पा रही। निजी क्षेत्र और देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की सितम्बर महीने की बिक्री में 24.4 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, बजाज ऑटो की सितम्बर महीने में कुल बिक्री 20 फीसदी गिरी है।
कंपनियों की ओर से शेयर बाजार को मंगलवार को ये जानकारी दी गई, जिससे ये बात सामने आई है। मारुति सुजुकी ने पिछले माह 1,22,640 वाहन बेचे थे। वहीं, कंपनी ने पिछले साल इसी महीने 1,62,290 कारें बेचीं थी।
वहीं, बजाज ऑटो की कुल बिक्री सितम्बर महीने में 20 फीसदी गिरकर 4,02,035 इकाई पर रही। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 5,02,009 वाहन बेचे थे। बजाज ऑटो ने शेयर बाजार को बताया कि इस साल सितम्बर में उसकी घरेलू बाजार में बिक्री 31 फीसदी गिरकर 2,15,501 वाहन रही। गौरतलब है कि एक साल पहले इसी महीने में उसने 3,11,503 इकाइयों की बिक्री की थी।
इस दौरान कुल बाइक बिक्री 22 फीसदी गिरकर 3,36,730 इकाइयों पर रही, जबकि कंपनी एक साल पहले इसी महीने में 4,30,939 बाइके बेची थीं। वहीं, कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री सितम्बर, 2018 में 71,070 इकाइयों से सितम्बर, 2019 में कुल 65,305 इकाइयों पर आ गई। इस दौरान 8 फीसदी की गिरावट दर्ज की है। बजाज का सितम्बर महीने में निर्यात दो फीसदी गिरकर 1,86,534 वाहन रहा। एक साल पहले इसी महीने उसने 1,90,506 वाहनों का निर्यात किया था।
This post has already been read 6525 times!