रांची । जमशेदपुर पुलिस ने जीएसटी घोटाला मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें अभिजीत कुमार, आशुतोष कुमार और प्रदीप कुमार शामिल है। इनके पास से चार मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
एसएसपी अनुप बिरथरे ने मंगलवार को बताया कि तीनों आरोपितों की गिरफ्तारी से जीएसटी का फर्जी पंजीकरण कर कागजात बनाकर करोड़ों के राजस्व की चोरी करनेवाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पता चला है। जिसके अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए अन्य कई स्थानों तथा कई राज्यों में छापेमारी की जा रही है। गिरोह के अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी होने पर कई राज्यों में जीएसटी चोरी से संबंधित मामलों का खुलासा होने की संभावना है। मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। छापेमारी टीम में सुधीर कुमार, राजेश प्रकाश सिन्हा, संजीव कुमार झा, संतन कुमार तिवारी, नंद किशोर तिवारी, मुनीर खान, तकनीकी शाखा सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
उल्लेखनीय है कि बिष्टुपुर थाने क्षेत्र से 37 करोड़ रुपये और टेल्को थाना क्षेत्र से 9 करोड़ रुपये जीएसटी चोरी से जुड़ा मामला है। इसी मामले में तीनों की गिरफ्तारी हुई है।
This post has already been read 7592 times!