धनबाद। एक्सिस बैंक की निरसा बाजार शाखा में मंगलवार को हथियारबंद अपराधियों ने फिल्मी अंदाज में बैंक कर्मियों व ग्राहकों को बंधक बनाकर 20 लाख की लूट को अंजाम दिया। वारदात को अंजाम देकर फरार होने से पहले अपराधी बैंक के मुख्यद्वार पर दो बम रख दिया था, जिसे घटना के बाद पहुंची पुलिस ने सुरक्षित अपने कब्जे में ले लिया।
एक्सिस बैंक की निरसा शाखा का कार्यालय निरसा बाजार में जीटी रोड पर है। मंगलवार को छह हथियारबंद अपराधी ग्राहक के रूप में बैंक में प्रवेश कर गए। इसके बाद बम और पिस्तौल लहराकर बैंककर्मियों और ग्राहकों को काबू में किया। ग्राहकों को जमीन पर बैठ जाने का निर्देश दिया। डर से सभी ग्राहक जमीन पर बैठ गए। सभी ग्राहकों से मोबाइल लेने के बाद उन्हें बाथरूम में ले जाकर बंद कर दिया गया। इसके बाद बैंक मैनेजर बीएन कौंडिल्य और कैशियर को गन प्वाइंट पर कब्जे में लेने के बाद उनकी दराज से करीब 20 लाख रुपये निकाल बैग में भर लिए। अपराधियों ने घटना को अंजाम देते समय बैंक के अंदर मौजूद सभी ग्राहकों का मोबाइल ले लिया था। बैंककर्मियों और ग्राहकों को डराने के लिए अपराधी भागते समय बैंक के दरवाजे पर दो बम छोड़ गए और बैंक का शटर भी गिरा दिया। ताकि सुरक्षित भाग जाने तक कोई बाहर नहीं निकले।
अपराधियों के भाग जाने के बाद निरसा पुलिस को मोबाइल से सूचनी दी गई। डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा की अगुवाई में पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों जिंदा बम को अपने कब्जे में लिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। अपराधियों की गिरफ्तार के लिए पुलिस अभियान चला रही है।
This post has already been read 11583 times!