एकल उपयोग प्लास्टिक प्रबंधन विषय पर एकदिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

गोड्डा: स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा के तहत एकल उपयोग प्लास्टिक प्रबंधन विषय पर एकदिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन नगर भवन भतडीहा गोड्डा में किया गया। उपविकास आयुक्त गोड्डा ने उपस्थित सभी उपस्थित ग्राम संगठन की महिलाओं से आहावान किया । प्लास्टिक प्रबंधन हेतु विशेष श्रमदान का आयोजन 2 अक्टूबर को अपने अपने ग्राम पंचायत में करेंगे। कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल गोड्डा ने स्वच्छता ही सेवा 2019 के उद्देश्य को विस्तार पूर्वक बताया। जिला समन्वयक सनाउल अंसारी ने प्लास्टिक प्रबंधन रोकथाम हेतु पीपीटी के माध्यम से ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन पर प्रस्तुतीकरण दिया। डीपीएम जेएसएलपीएस के द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2019 में ग्राम संगठन की भूमिका पर विशेष बल देने की बात कही। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा सभी को स्वच्छता ही सेवा के तहत शपथ दिलवाया गया।

This post has already been read 8900 times!

Sharing this

Related posts