शाहरुख की बेटी सुहाना की फिल्म ‘मूवी द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू’ का टीजर रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान एक्टिंग डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उनकी फिल्म द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू का टीजर रिलीज हो गया है। सुहाना हॉलीवुड की इस शॉर्ट फिल्म में अहम भूमिका में नज़र आएगी। सुहाना ने खुद अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से इस फिल्म का टीजर रिलीज किया है। टीजर में सुहाना एक लड़के के साथ कार में बैठी नजर आ रही हैं। टीजर के साथ-साथ ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू का पोस्टर भी रिलीज हुआ है। इस पोस्टर में सिर्फ सुहाना नजर आ रही हैं। फिल्म में सुहाना का ये अंदाज लोगों को बहुत पसंद आ रहा हैं। कुछ घंटे पहले शेयर इस टीजर को अब तक हजारों लाइक मिले हैंसुहाना की इस शॉर्ट फिल्‍म के लेखक-निर्देशक ‌थिओडोर जिमेनो होंगे जबकि सुहाना के अपोजिट फिल्म में काम करने वाले एक्टर का नाम ऑस्कर है। कुछ दिन पहले ही एक्टिंग के प्रति अपने प्यार के बारे में बात करते हुए सुहाना ने कहा था, ‘द टेमपेस्ट’ के स्कूल परफॉर्मेस में मैं मिरांडा का किरदार निभा चुकी हूं तब शाहरुख की बेटी का अभिनय पहली बार दुनिया के सामने आया था। शाहरुख खान हमेशा से ही अपनी बेटी सुहाना को एक्ट्रेस बनाना चाहते रहे हैं और अब उनका सपना पूरा हो रहा है। किंग खान ने अपने इंटरव्यूज़ में कई बार बताया है कि, उनकी बेटी सुहाना एक एक्ट्रेस बनना चाहती हैं जिसके लिए वो ट्रेनिंग भी ले रही हैं जैसे ही उनकी ट्रेनिंग खत्म हो जाएगी वो बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। सुहाना इन दिनों न्यूयॉर्क में एक्टिंग का कोर्स कर रही हैं। सुहाना खान यूके के अर्दिन्गली कॉलेज में पढ़ती थी तब उनके कॉलेज में जुलियट नाम का प्ले हुआ था। खुद शाहरुख खान सुहाना का प्ले देखने पहुंचे थे। शाहरुख अपनी बेटी की एक्टिंग से बहुत प्रभावित हुए। शाहरुख ने इंस्टाग्राम पर सुहाना के साथ अपनी ये पिक्चर शेयर की। साथ ही कैप्शन में सुहाना के प्ले जुलिएट की खूब तारीफ भी की।

This post has already been read 6300 times!

Sharing this

Related posts