पाटलीपुत्र एक्सप्रेस का परिचालन पुन: बहाल

रांची। हटिया से पटना जाने वाली पाटलीपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन सोमवार से शुरू हो गया है। ट्रेन अपने निर्धारित समय से हटिया रेलवे स्टेशन से खुलेगी। यह जानकारी रांची रेलवे के डीआरएम नीरज अंबष्ट ने प्रेस कांफ्रेंस में  दी। उन्होंने बताया कि पटना में हो रही लगातार बारिश की वजह से इस ट्रेन का परिचालन दो दिनों से बंद था। बारिश से रेलवे ट्रैक पर पानी जमा हो गया था, जिस कारण ट्रेन का परिचालन बंद करना पडा था।

डीआरएम ने कहा कि स्वच्छता के प्रति यात्रियों को भी जागरूक किया जा रहा है। रांची रेलवे परिसर में प्लास्टिक पूरी तरह बैन रहेगा। इस दौरान लोगों को प्लास्टिक से होने वाली बीमारियों और प्रदूषण से भी अवगत कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए रेलवे की ओर से श्रमदान और नुक्कड नाटक किया जायेगा। रेलवे स्वच्छ भारत अभियान में अहम भूमिका निभायेगा।

This post has already been read 7032 times!

Sharing this

Related posts