नई दिल्ली । कांग्रेस ने उपचुनावों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश, बिहार औऱ राजस्थान की चार विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। इसके साथ ही पार्टी ने बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं।
कांग्रेस चुनाव समिति के महासचिव मुकुल वासनिक ने उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने समस्तीपुर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए डॉ अशोक कुमार को उम्मीदवार चुना है।इसके साथ ही बिहार की किशनगंज विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सईदा बानो को प्रत्याशी बनाया गया है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने राजस्थान की मांडवा विधानसभा सीट से रीता चौधरी और खींवसर सीट से हरेन्द्र मिर्धा को उम्मीदवार घोषित किया है। उत्तर प्रदेश की बल्हा विधानसभा सीट से बतौर कांग्रेस उम्मीदवार मन्नू देवी चुनाव मैदान में उतरेंगी।उल्लेखनीय है कि केंद्रीय चुनाव आयोग ने इन 13 राज्यों की 32 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा की है। सभी सीटों पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव होंगे और 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे।
This post has already been read 6894 times!