मैड्रिड। रियाल मैड्रिड ने ईडन हेजार्ड और गेरेथ बेल के बिना ला लिगा फुटबाल टूर्नामेंट में ओसासुना को 2-0 से शिकस्त देकर तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। कोच जिनेदिन जिदान ने हेजार्ड और बेल के अलावा कई खिलाड़ियों को आराम दिया क्योंकि टीम शनिवार को शहर की प्रतिद्वंद्वी एटलेटिको मैड्रिड से भिड़ेगी जिसने रियाल मालोरका को 2-0 से मात दी। रियाल मैड्रिड के लिये विनिसियस जूनियर ने 36वें मिनट में और रोड्रिगो ने 72वें मिनट में गोल दागे। इससे टीम 14 अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गयी। एटलेटिको मैड्रिड ने डिएगो कोस्टा और जोआओ फेलिक्स के गोल की मदद से जीत हासिल की।
This post has already been read 8293 times!