कॉमिडी फिल्‍म में नजर आएंगे संजय दत्‍त, एमएस धोनी

मुंबई। ‘मोतीचूर चकनाचूर’, ‘द बॉडी’ की रीमेक जैसी वायाकॉम 18 स्‍टूडियोज की कई फिल्‍में पाइपलाइन में हैं। इस बीच प्रॉडक्‍शन हाउस एक और प्रॉजेक्‍ट पर काम करने के लिए तैयार है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्‍टूडियो एक बड़ी कॉमिडी फ्रैंचाइज की बैकिंग करने जा रहा है जिसमें संजय दत्‍त लीड रोल में नजर आएंगे। वहीं, ‘यमला पगला दीवाना’ फेम डायरेक्‍टर समीर कार्णिक इस फिल्‍म का डायरेक्‍शन करेंगे। एक सूत्र ने बताया, ‘फिल्‍म का टाइटल डॉगहाउस है। इसकी कहानी तीन अंडरडॉग्‍स के इर्द-गिर्द है और लीड रोल्‍स के लिए कई बड़े नाम चर्चा में हैं। संजय दत्‍त को फाइनल कर लिया गया है, अब फिल्‍ममेकर्स दूसर अहम किरदारों के लिए ऐक्‍टर्स को फाइनल कर रहे हैं।’ रिपोर्ट्स की मानें तो सुनील शेट्टी से भी बात चल रही है। इसके अलावा बाकी दो मेल कैरक्‍टर्स के लिए इमरान हाशमी और आर माधवन से भी बात हो रही है। वहीं, ‘पद्मावत’ फेम ऐक्‍टर जिम सरभ को विलन के रोल के लिए अप्रोच किया गया है। यही नहीं, फिल्‍म में कैमियो के लिए भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी से भी बातचीत चल रही है। अगले महीने के आखिर तक बाकी कास्‍ट के फाइनल होने की उम्‍मीद है। फिल्‍म अभी प्री-प्रॉडक्‍शन स्टेज में है और यह अगले साल की शुरुआम में फ्लोर पर जा सकती है। बता दें, वायाकॉम 18 का यह 5वां प्रॉजेक्‍ट होगा जिसे संजय दत्‍त ने इस साल साइन किया है।

This post has already been read 6434 times!

Sharing this

Related posts