कोलकाता । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गांधी जयंती से एक दिन पूर्व ही कोलकाता आ रहे हैं। आगामी एक अक्टूबर को कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे जिसमें वे मुख्य रूप से एनआरसी को लेकर पार्टी का पक्ष रखेंगे। प्रदेश भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनसभा में बुद्धिजीवी वर्ग के अलावा आदिवासी, अल्पसंख्यक, गोरखा, मतुआ एवं अन्य समुदायों के लोग हाजिर रहेंगे। इन सबके समक्ष अमित शाह एनआरसी के सकारात्मक पक्ष के बारे में बतायेंगे। एनआरसी की वजह से बंगाल के जिन आदिवासी व पहाड़ी समुदायों में डर का माहौल है, उन्हें अमित शाह आश्वस्त कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि नेताजी इनडोर स्टेडियम राज्य सरकार के अधीन आता है। दिलचस्प बात यह है कि भाजपा के एक ही आवेदन पर राज्य सरकार के तथ्य सूचना एवं संस्कृति विभाग की ओर से स्टेडियम में शाह की सभा को अनुमति दे दी गई है। राजनीतिक हलकों में इसे लेकर नई चर्चा शुरू हो गई है। कुछ महीने पहले ही अमित शाह की जनसभाओं के लिए राज्य सरकार अनुमति देने से इन्कार करती रही थी। यहां तक कि भाजपा नेताओं के हेलिकॉप्टर लैंडिंग की अनुमति देने से ममता बनर्जी की सरकार कतराती रही थी। जनसभाओं की अनुमति के लिए भाजपा को अदालतों का चक्कर लगाना पड़ता रहा है। । इस बार इतनी आसानी से अमित शाह की सभा को ममता सरकार की अनुमति मिलने से तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही है। हाल ही में ममता बनर्जी ने दिल्ली जाकर अमित शाह से मुलाकात की थी। दोनों के बीच काफी अच्छे माहौल में बात हुई थी। माना जा रहा है कि इसके कारण शाह को जनसभा की अनुमति मिलने में कोई समस्या नहीं हुई है।
भाजपा सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि अमित शाह की जनसभा के लिए अनुमति मिलने के बाद कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी गई है।
This post has already been read 7142 times!