मुंबई। पॉपुलर टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो में नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. शो में कार्तिक और नायरा के बीच रिश्ते उलझते ही जा रहे हैं. स्टार प्लस ने इस शो का नया प्रोमो रिलीज किया है. प्रोमो में कार्तिक और नायरा अपने बेटे कायरव की कस्टडी के लिए एक दूसरे से लड़ाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, वेदिका नहीं चाहती कि नायरा गोयनका हाउस में रहे. वेदिका को परेशान देखकर नायरा, कायरव संग गोयनका हाउस छोड़ने का फैसला करती है. लेकिन कार्तिक नहीं चाहता है कि नायरा, कायरव को गोयनका हाउस से दूर लेकर जाए और इसी पर दोनों के बीच लड़ाई हो जाती है. नायर, कार्तिक से कहती है कि वो कायरव की मां है और वो कायरव के लाइफस्टाइल को दूसरे लोगों से बेहतर तरीके से जानती है. कायरव को अपने पास रखने के लिए कार्तिक अपने बेटे की कस्टडी के लिए केस फाइल कर देता है. इसके बाद कार्तिक और नायरा दोनों अपने बेटे की कस्टडी पाने के लिए लड़ाई करते हैं. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि कायरव की कस्टडी कार्तिक और नायरा में से किसे मिलती है और कौन ये जंग जीतेगा.
This post has already been read 9704 times!