विधानसभा चुनाव: हरियाणा में 21 अक्टूबर को होगा मतदान, 24 को आएंगे नतीजे

नई दिल्ली । चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। विधानसभा की 90 सीटों पर 21 अक्टूबर को चुनाव संपन्न होगा और 24 अक्टूबर को मतगणना होगी।शनिवार को मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील ओरोड़ा ने बताया कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। राज्य में 1.28 करोड़ मतदाता हैं। इसके लिए 1.3 लाख ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा।हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 2 नवम्बर तक है। 

ऐसे में इससे पहले राज्य में चुनाव की प्रक्रिया पूरी होगी। चुनाव की तारीख का ऐलान करते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। कोई भी पार्टी अब नई घोषणा नहीं कर सकती है और न ही नई योजनाओं को लागू कर सकती है या मतदाताओं को किसी भी तरह से अपने अधिकार का उपयोग करके लोगों को प्रभावित कर सकती है।

This post has already been read 6796 times!

Sharing this

Related posts