सशक्त हो रही हैं सखी मंडल की बहनें : रघुवर दास

पाकुड़ । मुख्यमंत्री रघुवर दास में सखी मंडल की महिलाओं से कहा कि आप अपने हिस्से की जिम्मेवारी का निर्वहन पूरी ईमानदारी और समर्पण भाव से करें। दास ने अच्छा कार्य करने के लिए रोशनी सखी मंडल ग्रुप की बहनों को बधाई दी। दास ने कहा कि यह जानकर अच्छा लगा कि कपड़े का बैग बनाकर आप आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं। सरकार द्वारा आपके सशक्तिकरण के लिए किया जा रहा कार्य अब नजर आ रहा है।

2014 तक राज्य में मात्र 43 हजार सखी मंडल का गठन हुआ था, अब 2019 में यह बढ़कर करीब 2 लाख 17 से अधिक  हो गया है। 28 लाख से अधिक आप बहने इससे जुड़ी हुई हैं। यह सब आपको स्वरोजगार से जोड़ने और आर्थिक रूप से मजबूत करने के उद्देश्य से ही हमने यह किया है। रघुवर  दास शनिवार को पाकुड़ परिसदन में सखी मंडल की महिलाओं से मुलाकात के दौरान ये बातें कही।मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोगों ने स्वार्थवश संथालपरगना की महिलाओं और पुरुषों को गुमराह कर इस क्षेत्र को विकास में पीछे छोड़ दिया।

अब यह युग विकास का युग है, आप गुमराह हुए जन जन तक जाकर सरकार की विकासपरक मंशा, नीति और नीयत की जानकारी दें। जब गांव का एक एक व्यक्ति जागेगा और विकास का महत्व समझेगा तभी देश, राज्य, समाज और परिवार का विकास व आर्थिक उन्नयन संभव होगा। इसलिए अपने हिस्से की जिम्मेवारी का निर्वहन हम सभी को करना चाहिए। 

This post has already been read 9447 times!

Sharing this

Related posts