बाबुल सुप्रियो, अग्निमित्रा पर हमले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी

कोलकाता। जादवपुर विश्वविद्यालय में केंद्रीयमंत्री और आसनसोल से सांसद बाबुल सुप्रियो पर हमले और सुप्रियो के साथ मौजूद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेत्री और  फैशन डिजाइनर अग्निमित्रा पॉल के कपड़े फाड़ने पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। यह जानकारी अग्निमित्रा पॉल ने दी। अग्निमित्रा पॉल ने गुरुवार देररात ट्विटर पर आपबीती लिखी है। उन्होंने कहा है कि छात्रों ने उनकी साड़ी फाड़ दी। ब्लाउज को फाड़ने की कोशिश की। उन्हें पीटा। अग्निमित्रा ने बताया है कि उनके कपड़े फाड़ने के बाद छात्र उन्हें प्रताड़ित करने के मौके पर कुलपति सुरंजन दास मौजूद थे। वह मूकदर्शक बने रहे। आग्रह के बावजूद पुलिस बुलाने से इंकार कर दिया। अग्निमित्रा ने कहा है कि कुलपति ने उनसे कहा कि पुलिस बुलाने के लिए उन्हें राज्य सरकार से अनुमति लेनी होगी। अग्निमित्रा ने कुलपति की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए पूछा कि आखिर वह अस्पताल में क्यों भर्ती हुए? अग्निमित्रा ने कहा है कि वह हमलावर छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगी।

This post has already been read 9168 times!

Sharing this

Related posts