केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने 25 दिव्यांग बच्चों को गोद लिया

समस्तीपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मोत्सव पर बुधवार को दलसिंहसराय में आयोजित एक कार्यक्रम में दस वर्ष से कम उम्र के 25 दिव्यांग बच्चों को स्थानीय सांसद व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने गोद लिया । गोद लिये गये बच्चों में उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न – इलाको  के दिव्यांग बच्चे शामिल हैं ।
 गोद लिये गये बच्चों का कोलकाता में इलाज कराने के अलावा उनकी शिक्षा तथा बिटिया की शादी की व्यवस्था करने की भी मंत्री ने घोषणा की । वहीं बच्चों से मिलने गये माता – पिता के लिये कोलकाता में रहने आदि की व्यवस्था करने का भी वादा किया ।

This post has already been read 7264 times!

Sharing this

Related posts