रांची । साक्षरता कर्मचारियों का बकाया मानदेय का भुगतान अविलंब करने सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को झारखंड राज्य साक्षरता कर्मचारी संघ ने प्रदेश की शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव के आवास का घेराव किया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतत्व में पहुंचे सैकड़ों लोगों ने सरकार विरोधी नारेबाजी की।
इस मौके पर संजय कुमार ने कहा कि पिछले 25 से 30 महा से प्रदेश के साक्षरता कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर पूरे प्रदेश के सभी जिला उपायुक्त, विधायक, सांसद, मंत्री और मुख्यमंत्री को धरना और रैली के माध्यम से अपनी मांगों को अवगत करा चुके हैं। इसके बावजूद अभी तक साक्षरता कर्मचारी के प्रति सरकार की ओर से कोई निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगों को जल्द पूरा नहीं करती है तो संघ आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा।
उन्होंने कहा कि संघ की मांगों में साक्षरता कर्मचारी का बकाया मानदेय का भुगतान अविलंब करने, कर्मचारियों का सरकार के किसी अन्य कार्यक्रमों में समायोजन करने, न्यूनतम मजदूरी के आधार पर मानदेय भत्ता का निर्धारण करने, नई शिक्षा नीति 2019 के नाम पर सेवा समाप्ति की साजिश बंद करने और शिक्षा विभाग में रिक्त पड़े पदों पर वरीयता के आधार पर नियुक्ति करना शामिल है। इस अवसर पर संघ के प्रदेश महामंत्री अनिल कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार आदि शामिल थे।
This post has already been read 8276 times!