सड़क लुटेरा गिरोह के पांच बदमाश गिरफ्तार

मेदिनीनगर। मेदिनीनगर शहर में रात के अंधेरे में सड़क पर लोगों से लूटपाट करने वाले गिरोह में शामिल पांच बदमाशों को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस उपाधीक्षक (द्वितीय) ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में आदित्य कुमार, रॉकी कुमार, अक्षय कुमार, छोटू कुमार और उपेंद्र कुमार शामिल हैं। डीएसपी ने बताया कि 26 अगस्त की रात पाटन निवासी आवेदक अवधेश कुमार पासवान ने लिखित आवेदन में कहा कि कजरी पाटन से रोगी को लेकर अपने ऑटो से सदर अस्पताल आया हुआ था। रोगी को अस्पताल में भर्ती करने के बाद परिजन ऑटो से फिर वापस अस्पताल से कजरी जा रहे थे। इसी बीच अघोर आश्रम मोड़ के पास करीब आठ की संख्या में अज्ञात अपराधी जबरदस्ती ऑटो को रोककर अघोर आश्रम के समीप नदी किनारे ले गए। वहां बलपूर्वक उनके साथ मारपीट की। उनसे मोबाइल व पैसे लूट लिये। केनरा बैंक के एटीएम से 1100 रुपये की निकासी करा कर ले गए। 

घटना की लिखित जानकारी देने के बाद एसपी ने लूटे गए मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर एक विशेष टीम गठित की। टीम ने अनुसंधान करते हुए एक अभियुक्त आदित्य कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर चार और अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। रॉकी व अक्षय पर शहर थाना में इससे पूर्व भी संगीन मामले दर्ज हैं।

This post has already been read 7239 times!

Sharing this

Related posts