गहन हत्याकांडः डीआईजी ने दो जिलों के एसपी के साथ की बैठक, जंगलों में छापेमारी

रामगढ़ । हजारीबाग जिले की उरीमारी में विस्थापित संघर्ष मोर्चा के नेता गहन टुडू के हत्यारों को पकड़ने के लिए रामगढ़ और हजारीबाग की पुलिस ने एड़ी चोटी को जोर लगा दिया है। इस मुद्दे को लेकर ग्रामीणों में इतना आक्रोश है कि उन्होंने उरीमारी क्षेत्र में बिरसा परियोजना, न्यू बिरसा परियोजना और उरीमारी परियोजना में उत्पादन और ट्रांसपोर्टिंग दोनों ठप कर दिया है।

इसके अलावा उरीमारी होकर बड़कागांव, हजारीबाग और रामगढ़ जाने वाली सड़क पर मालवाहक भारी वाहनों का तांता लग गया है। पूरे इलाके में तनाव है। सोमवार को हजारीबाग जोन के डीआईजी पंकज कंबोज ने पूरी मारी की स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने हजारीबाग एसपी मयूर पटेल कन्हैयालाल और रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार के साथ गोपनीय बैठक की। बैठक उरीमारी थाना में ही हुई। इसके बाद डीआईजी के नेतृत्व में हजारीबाग और रामगढ़ एसपी दलबल के साथ जंगली क्षेत्र में छापेमारी करने निकल गए। डीआईजी ने कहा कि पुलिस को हत्यारों के खिलाफ कुछ सुराग हासिल हुए हैं। पुलिस उन सुरागों के आधार पर कार्रवाई कर रही है। उनका लक्ष्य सबसे पहले अपराधियों की गिरफ्तारी है।

इसके बाद वे स्थानीय लोगों से बात करेंगे। एसपी ने विस्थापित और जेएमएम नेताओं के साथ की बैठक डीआईजी के आने से पहले हजारीबाग एसपी मयूर पटेल कन्हैयालाल उरीमारी थाना पहुंच चुके थे। वे सबसे पहले स्थानीय लोगों से मिले। इनमें विस्थापित नेता के अलावा झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता भी शामिल थे। एसपी ने उरीमारी क्षेत्र में काम करने वाले व्यापारियों से भी बात की। एसपी को लोगों ने बताया कि लेवी के लिए नक्सली उन्हें अक्सर तंग करते रहते हैं।

जब भी उनकी मर्जी होती है, वह किसी को भी मारने से पीछे नहीं हटते हैं। ऐसी स्थिति में काम करना काफी मुश्किल हो गया है। कई नेताओं को नक्सलियों ने निशाना बनाया है। एसपी ने उन सभी की बातों को सुना और ग्रामीणों के द्वारा बताए गए नामों पर भी कार्रवाई करने की बात कही। एसपी ने बताया कि उरीमारी क्षेत्र में आतंक का माहौल बनाने के लिए कुछ अपराधी सक्रिय हुए हैं। उन्हें हर हाल में गिरफ्तार करने के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है।

इसके अलावा गहन टुडू के परिजनों ने भी कुछ नाम पुलिस को बताए हैं। उनकी भी कुंडली खाली जा रही है। ठाकुर नामक अपराधी के सवाल पर एसपी ने कहा कि वह अभी जमानत पर बाहर है। इससे पहले भी वह आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है। वर्तमान में वह क्या कर रहा है और वह कहां है, इस पर पुलिस अपना काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही विस्थापित नेता हत्याकांड का खुलासा होगा और अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

This post has already been read 8405 times!

Sharing this

Related posts