दुमका। पुलिस ने बीते 27 अगस्त को मसानजोर के बागनल गांव के समीप बस में हुई लूटपाट के मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। लूटपाट की इस घटना को आरोपितों ने उस वक्त अंजाम दिया था, जब उक्त बस भागलपुर से कोलकाता जा रही थी।सोमवार को पुलिस ने लूटपाट की घटना का खुलासा करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 33 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई है। उक्त धनराशि हवाला कारोबार से जुड़ी हुई है।
पुलिस अधीक्षक(एसपी) वाईएस. रमेश ने बताया कि बीते 27 अगस्त की देररात छह अपराधियों ने बस में लूटपाट की थी। उस समय पुलिस ने दो लाख 35 हजार की लूट का केस दर्ज किया था लेकिन बाद में पता चला कि उक्त बस में विशेष लॉकर बनाकर 40 लाख रुपये रखे हुए थे। उक्त रुपये हवाला के जरिए भागलपुर से कोलकाता पहुंचाया जा रहा था।
This post has already been read 7227 times!