रांची। माकपा के राज्य सचिव गोपीकांत बख्शी ने राज्य सरकार पर सरायकेला में हुई तबरेज अंसारी हत्याकांड में लीपापोती करने का आरोप लगाया है। साथ ही हत्याकांड की न्यायिक जांच कराने की मांग की है।
बख्शी गुरुवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने मामले में दोषी हत्यारों और अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि 17 जून को बिजली की पोल में बांधकर मारने और प्रशासनिक लापरवाही के कारण तबरेज अंसारी की मौत 20 जून को हो गयी थी। उन्होंने कहा कि घटना के बाद 26 जून को पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल वहां जाकर गांव वालों और मृतक के परिजनों से पूछताछ की थी। प्रतिनिधिमंडल को जांच में यह बताया गया था कि चोरी के आरोप में तबरेज की पीटकर हत्या कर दी गयी थी। वारदात का वीडियो सामने आने पर उसे पुलिस ने जांच के लिए जालंधर भेज दिया और उसके बाद बिना जांच रिपोर्ट के चार्जशीट दाखिल कर दिया। मामले में 13 लोग को आरोपी बनाया गया था लेकिन अब 11 नाम ही है।
This post has already been read 7271 times!