नई दिल्ली। भारत ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी की पाकिस्तान यात्रा के बाद जारी
संयुक्त वक्तव्य में जम्मू कश्मीर के उल्लेख को खारिज करते हुए कहा कि राज्य भारत
का अभिन्न अंग है। विदेश मंत्रालय के
प्रवक्ता रवीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि वास्तव में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में
पड़ोसी देश या किसी अन्य देश को यथास्थिति में बदलाव नहीं करना चाहिए। भारत ऐसी
किसी कार्रवाई का घोर विरोध करता है। संयुक्त वक्तव्य में पाकिस्तान
अधिकृत कश्मीर में चीन और पाकिस्तान की ओर से शुरू किए गए इकोनॉमिक कोरिडोर
प्रोजेक्ट पर चिंता व्यक्त करते हुए रवीश कुमार ने कहा कि यह भारतीय क्षेत्र है, जिस पर
पाकिस्तान ने 1947 से अवैध कब्जा कर रखा है। उल्लेखनीय
है कि पाकिस्तान
और चीन ने एक संयुक्त वक्तव्य में कहा था कि कश्मीर समस्या इतिहास की
विरासत है। इसका हल शांतिपूर्ण तरीके से बातचीत के जरिए किया जाना चाहिए।
वक्तव्य में किसी
पक्ष द्वारा एकतरफा फैसला किए जाने का विरोध किया गया था।
This post has already been read 7707 times!