डी-नोबिली स्कूल में बच्ची से दुष्कर्म के विरोध में धरना-प्रदर्शन

धनबाद । शहर के डी-नोबिली स्कूल में 9 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने एक नर्स को गिरफ्तार किया है। घटना में संलिप्त स्कूल के उप-प्राचार्य और क्लास टीचर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को कतरास शहर के कोड़ाडीह स्थित सामाजिक जन संगठन की ओर से स्कूल के मुख्यद्वार पर धरना-प्रदर्शन किया गया। 

इस दौरान कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए मुख्यद्वार पर पहुंचे और अविलंब आरोपित उप-प्राचार्य और क्लास टीचर को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की गई। 

इसके बाद आक्रोशित अभिभवकों एवं ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ विद्यालय की प्राचार्य तनुश्री बनर्जी और बाघमारा डीएसपी मनोज कुमार, कतरास थाना प्रभारी बिनोद उरांव के साथ वार्ता हुई। प्रतिनिधिमंडल को डीएसपी और विद्यालय की प्राचार्य तनुश्री बनर्जी ने आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी का आश्सवान दिया। इस आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।

This post has already been read 7565 times!

Sharing this

Related posts