रामगढ़। जिले में बच्चा चोरी के नाम पर फैल रही अफवाह थमने का नाम नहीं ले रही। यहां हर रोज कोई न कोई मॉब लिंचिंग का शिकार हो रहा है। शनिवार
को रामगढ़ थाना क्षेत्र के छत्तरमांडू गांव के असना टोला में दो व्यक्ति
इसी अफवाह के शिकार हुए। यहां ग्रामीणों ने गांव के ही 2 लोगों की इतनी
पिटाई कर दी कि उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। भीड़ में
शामिल लोगों ने दोनों युवकों को बुरी तरीके से पीटा। वारदात की जानकारी
जैसे ही रामगढ़ थाना प्रभारी विपिन कुमार को मिली, वे दल बल के साथ पहुंचे
और दोनों युवकों को बचाकर अस्पताल ले आए। उन्होंने कहा कि अस्पताल लाने के
बाद दोनों युवकों से उनका नाम और पता पूछा गया। दोनों युवकों ने बताया कि
उनका नाम शंकर मुंडा और लालू मुंडा है। वे दोनों ही असना गांव के निवासी
हैं। उन दोनों ने बताया कि शुक्रवार की देर रात अचानक गांव में बच्चा चोर
गैंग के आने की अफवाह फैली। लोग वहां जुटे और बच्चा चोर गैंग के लोगों को
ढूंढने के लिए निकले। इसी भीड़ में शंकर और लालू भी शामिल थे। उन दोनों ने
बताया कि गांव से बाहर अंधेरे में अचानक दोनों का पैर लड़खड़ा और वे दोनों
खेत में गिर पड़े। गांव वालों ने सोचा कि भागने के क्रम में बच्चा चोर ही
गिर पड़े हैं। उन्होंने आव देखा न ताव, शुरू कर दी पिटाई। इसी बीच गांव के
किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि
दोनों का इलाज कराकर उन्हें गांव भेज दिया गया है।
This post has already been read 8344 times!