नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 337.35 अंकों की मजबूती के साथ 36,981.77 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 98.30 अंकों की उछाल के साथ 10,946.20 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 35 हरे निशान और 15 लाल निशान पर कारोबार करके बंद हुए। शुक्रवार को सेंसेक्स करीब 140 अंकों की बढ़त के साथ 36,785.59 पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 36 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 10,883.80 पर खुला। आज के कारोबार में मेटल, ऑटो और प्राइेट बैंक शेयरों में शानदार तेजी रही। एफएमसीजी और फार्मा शेयरों में गिरावट रही। निफ्टी पर ऑटो इंडेक्स 2 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ, जबकि मेटल इंडेक्स में करीब दो फीसदी तेजी रही है। निफ्टी पर 11 में से 8 इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। मारुति और टेक महिंद्रा में करीब 4 फीसदी तेजी रही है। साथ ही एनटीपीसी और एक्सिस बैंक में करीब 3.5 फीसदी की तेजी रही है, जबकि यस बैंक और सनफार्मा में गिरावट रही है।
This post has already been read 7617 times!