रामगढ़। झारखंड राज्य स्वर्णकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा ने गुरुवार को प्रदेश कार्यसमिति का विस्तार किया है। इसमें रामगढ़ के लोहार टोला निवासी पंकज कुमार सोनी के कार्यों को देखते हुए उन्हें युवा मोर्चा के प्रदेश संगठन महासचिव मनोनीत किया है। मनोनीत होने के बाद पंकज कुमार सोनी ने कहा कि समाज के उत्थान के लिये कार्य करता रहूंगा। युवा मोर्चा के प्रदेश संगठन महासचिव बनने पर प्रदेश सहित पूरे जिले के स्वर्णकार व्यवसायियों एवं अन्य सामाजिक संस्था के लोगों ने बधाई दी।
This post has already been read 7310 times!