रांची। नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने बुधवार को रातू रोड काली मंदिर गली में विधायक कोष की राशि से निर्मित पीसीसी पथ और नाली का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मंत्री स्थानीय लोगों की समस्याओं से भी अवगत हुए।
मंत्री सिंह ने कहा कि विकास की किरण समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के संकल्प के साथ एक अथक प्रयास कर रहे हैं। एक जनप्रतिनिधि होने का जो दायित्व उन्हें निभाना चाहिए, उसे अंजाम तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। इस अवसर पर सुखदेव नगर मण्डल अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ‘पिंटू’, सोनु सिंह, ललन सिंह, राजेश प्रसाद, रणजीत पाण्डेय, राजकुमार जायसवाल, दीपु कुमार, मंटु वर्मा, राहुल कुमार आदि मौजूद थे।
This post has already been read 7811 times!