टीवी स्टार राम कपूर ने साल 1998 में सीरियल हिना के साथ अपने करियर की शुरूआत की थी. वे टीवी के सबसे मशहूर एक्टर्स में से एक हैं. 12 साल बाद साल 2010 में उन्होंने फिल्म उड़ान में अपनी एक्टिंग परफॉर्मेंस से कमाल किया था. इस फिल्म में उन्होंने क्रूर रोनित रॉय के छोटे भाई के संवेदनशील किरदार को निभाया था और फिल्म को विक्रमादित्य मोटवानी ने डायरेक्ट किया था लेकिन दुर्भाग्य से इस फिल्म को देखने ज्यादा लोग थियेटर में नहीं पहुंचे थे हालांकि अब ये फिल्म एक कल्ट क्लासिक में शुमार हो चुकी है. उन्होंने बीते दो दशकों में कई सीरियल्स में काम किया है और हाल ही में उन्होंने अपनी फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन से लोगों को हैरान किया था. राम के ट्रांसफॉर्मेशन के बाद कई फैंस इस बात को लेकर उत्सुक हैं कि राम का अगला प्रोजेक्ट क्या होने जा रहा है लेकिन वे इस समय रिलैक्स मोड में नज़र आ रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा – मैं कोई सलमान खान या शाहरुख खान नहीं हूं लेकिन मैं एक ऐसे स्तर पर पहुंच चुका हूं जहां पूरे देश में लोग मुझे जानते हैं. मेरी एक लॉयल फैन फॉलोइंग है. चाहे मैं टीवी करूं, फिल्में करुं, वेब करुं या थियेटर करुं, मुझे लगता कि मेरी लोकप्रियता एक समान बनी रहती है. मुझे मेरे फैंस राम कपूर के नाम से ही याद रखते हैं. राम कपूर ने ये भी कहा कि वे पिछले बीस सालों से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं और अब वे अपने रोल्स को अपने हिसाब से चुन सकते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि उनके पास ज्यादा चैलेंज नहीं हैं और उनकी जिंदगी अच्छी चल रही है. वर्कफ्रंट की बात करें तो वे फिल्म लवयात्री में नज़र आए थे. इस फिल्म में आयुष शर्मा और वरीना हुसैन ने अपना डेब्यू किया था और इसे अभिराज मीनावाला ने डायरेक्ट किया था. सलमान खान के लॉन्च करने के बावजूद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.
This post has already been read 6193 times!