रांची। सिमडेगा के जिला परिवहन पदाधिकारी जगबंधु महथा ने कहा कि सिमडेगा समाहरणालय में बिना हेलमेट किसी भी दो पहिया वाहन का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। बिना सीट बेल्ट के कोई भी चालक सिमडेगा परिसर में प्रवेश नहीं कर सकता है, ऐसी व्यवस्था जिला परिवहन कार्यालय की ओर से सुनिश्चित की गई है।
महथा के नेतृत्व में सिमडेगा के विभिन्न चौक -चौराहों पर बुधवार को विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग अभियान के माध्यम से ओवरलोडिंग वाहनों, बिना हेलमेट के दोपहिया वाहनों, ट्रैफिक नियम नहीं पालन करने वाले चालकों पर मोटर अधिनियम कानून के तहत कार्रवाई की गई। महथा ने कहा कि जिले में यातायात के नियमों को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है, ताकि लोगों में जागरूकता बढ़ सके और सिमडेगा में बढ़ रही दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। उन्होंने बताया कि यातायात के नियमों का पालन केवल आम आदमी तक सीमित नहीं किया गया है बल्कि जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी इस नियम के तहत रखा गया है।
This post has already been read 6796 times!