गणेश चतुर्थी पर सोनिया गांधी ने दी लोगों को शुभकामनाएं

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर सोमवार को लोगों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह पर्व देश की सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है और लोगों को एक दूसरे के करीब लाता है। सोनिया ने अपने संदेश में कहा ‘‘मैं गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर सभी भारतीयों को शुभकामनाएं देती हूं।

यह पर्व देश की सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है और खुशियों के माहौल में लोगों को एक दूसरे के करीब लाता है।’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह त्यौहार शांति, सद्भाव और सभी समुदायों में भाईचारे का संदेश देता है। उन्होंने कहा ‘‘भगवान गणेश संकट दूर करते हैं और खुशहाली लाते हैं। भगवान गणेश सभी देशवासियों के कल्याण, समृद्धि और बेहतर भविष्य का आशीर्वाद दें और बाधाएं तथा परेशानियां दूर करें।’’ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी गणेश चतुर्थी के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं।

This post has already been read 8791 times!

Sharing this

Related posts