गोला फेंक ऐथलीट तेजिंदर पाल सिंह तूर ने चेक गणराज्य में जीता सिल्वर

नई दिल्ली। एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता गोला फेंक ऐथलीट तेजिंदर पाल सिंह तूर ने चेक गणराज्य में जारी ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर पदक अपने नाम कर लिया। भारतीय ऐथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) की आधिकारिक ट्विटर पर जारी जानकारी के मुताबिक, अर्जुन अवॉर्डी तेजिंदर ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 20.09 मीटर का थ्रो किया।

तेजिंदर ने इससे पहले 19.09, 19.15, 19.87 और 19.75 मीटर का थ्रो किया था। भाला फेंक ऐथलीट शिवपाल सिंह ने भी इसी टूर्नमेंट में अपना स्वर्ण पदक जीता। लगभग एक महीने के बाद लौट रहे शिवपाल ने 81.36 मीटर के थ्रो के साथ पहला स्थान हासिल किया। एशियाई रजत पदक विजेता शिवपाल विश्व चैंपियनशिप के लिए पहले ही क्वॉलिफाइ कर चुके हैं।

उनके अलावा विपिन कसाना ने 80.13 मीटर थ्रो के साथ रजत पदक जीता। महिलाओं में अनु रानी 60.87 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे नंबर पर रहीं। जापान की हरुका कितागुची 61.94 मीटर के थ्रो के साथ पहले स्थान पर रहीं।

This post has already been read 7383 times!

Sharing this

Related posts