बेगूसराय । भाजपा के फायर ब्रांड नेता, बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को कांग्रेस पर अब तक का सबसे जोरदार हमला किया है. गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि कांग्रेस, कांग्रेस नहीं पीओसी है. पीओसी मतलब पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कांग्रेस. ट्वीट के साथ ही गिरिराज सिंह ने कई समाचार माध्यमों की खबरों को भी शेयर किया है. जिसमें राहुल गांधी, मणिशंकर अय्यर, नवजोत सिंह सिद्धू और शशि थरूर से संबंधित खबरे हैं.
एक खबर में कहा गया है कि पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र को लिखा खत, कहा राहुल गांधी भी ने भी माना कश्मीर में लोग मर रहे हैं. दूसरी खबर में दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा है कि शशि थरूर ने पाकिस्तान पत्रकार के साथ रातें बिताईं, जिससे सुनंदा पुष्कर नाराज थीं. तीसरे खबर में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर द्वारा मोहम्मद अली जिन्ना को कायद-ए-आजम कहने की चर्चा है. जबकि शेयर किए गए एक अन्य खबर में बालाकोट में इंडियन एयर फोर्स द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा पूछे गए सवाल की आतंकी मारने गए थे या पेड़ उखाड़ने को कोड किया गया है. इधर गिरिराज सिंह द्वारा कांग्रेस को पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कांग्रेस का नाम दिए जाने पर हजारों लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेताओं का पाकिस्तान हित में उठाए जा रहे सवाल को लेकर कड़ी खिंचाई की गई है. जबकि सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस और उसके नेताओं की बखिया उधेड़ दी है.
This post has already been read 7223 times!