मांडर से हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार

रांची । मांडर थाना पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई लूटपाट का खुलासा करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी का नाम समीउल्लाह खान उर्फ सामू है। इसके पास से एक लोडेड देशी पिस्टल बरामद किया गया है।ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर ने रविवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक छापेमारी टीम का गठन किया गया।

टीम ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में फाइनेंस कर्मियों और अन्य व्यापारियों के साथ हुई लूटपाट की घटना में शामिल अपराधी को शनिवार देर रात विशाल खटंगा पचपदा पुल के पास से गिरफ्तार किया। इसके पास से हथियार भी बरामद किया गया।एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ रांची के ग्रामीण क्षेत्रों में लूट, दुष्कर्म, छिनतई और आर्म्स एक्ट के सात और लोहरदगा में दो मामले दर्ज है। इसकी तलाश लंबे समय से पुलिस को थी। इसने पूछताछ में गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी दी है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

This post has already been read 6745 times!

Sharing this

Related posts