बॉक्स ऑफिस : फिल्म ‘साहो” ने पहले दिन की धमाकेदार ओपनिंग

नई दिल्ली। प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो इस शुक्रवार, 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. बाहुबली फ्रैंचाइजी के बाद ये प्रभास की पहली फिल्म है और इसकी चर्चा शुरुआत से ही फैंस के बीच होती आ रही है. 350 करोड़ रुपये में बनने वाली फिल्म साहो का इंतजार फैंस को बेसब्री से था. हालांकि फिल्म को रिलीज के बाद जनता से मिक्स रिएक्शन मिला. साहो को हिंदी, तमिल, मलयालम और तेलुगू भाषा में रिलीज किया गया है. अब इस फिल्म के ओपनिंग डे के कलेक्शन भी सामने आ गए हैं. ट्रेड एक्सपर्ट्स की माने तो  साहो एक जबरदस्त ओपनिंग करेगी. माना जा रहा है कि साहो तेलुगू में 35 करोड़, तमिल में 15 करोड़, मलयालम में 3-5 करोड़ और हिंदी में 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. इसका मतलब है कि ये फिल्म सभी भाषाओं में कुल-मिलाकर 60-70 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है. इसी के साथ हो सकता है कि ये हॉलीवुड सुपरहीरो फिल्म एवेंजर्स एंडगेम की भारतीय कमाई (53 करोड़) और आमिर की ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान (52.25 करोड़) को पीछे छोड़ सकती है. बता दें कि बाहुबली फ्रैंचाइजी में काम करने के बाद प्रभास इंटरनेशनल स्टार बन गए हैं. फिल्म बाहुबली: द बिगनिंग ने दुनियाभर में 650 करोड़ रुपये और बाहुबली 2: द कन्क्लूसजन ने दुनियाभर में 1796.56 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इन दोनों फिल्मों के बाद आने वाली साहो के लिए फैंस ने अलग सपने सजाए थे. साहो में प्रभास और श्रद्धा कपूर संग एक्टर नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी और चंकी पांडे हैं. इस फिल्म का निर्देशन सुजीत ने किया है और इसे प्रोड्यूस वामसी कृष्णा रेड्डी ने किया है.

This post has already been read 6524 times!

Sharing this

Related posts