भारत आईं गेम ऑफ थ्रोन्स की ड्रैगन क्वीन एमिलिया

नई दिल्ली। अगर आप हॉलीवुड के फैन हैं तो आपको वर्ल्ड फेमस टीवी सीरीज गेम ऑफ थ्रोन्स के बारे में जरूर पता होगा. इस शो में ड्रैगन क्वीन डिनेरिस स्ट्रोमबोर्न का किरदार  निभाने वाली एक्ट्रेस एमिलिया क्लार्क के चर्चे हर जगह हुए थे. शो में एमिलिया ने बढ़िया काम किया था और उनकी देश-विदेश में खूब सराहना भी हुई थी. अब एमिलिया भारत आई हुई हैं. हालांकि एमिलिया मुंबई में नहीं बल्कि उत्तराखंड में हैं. गेम ऑफ थ्रोन्स शो के खत्म होने के बाद एमिलिया ने काम से ब्रेक लिया और अब वे भारत में छुट्टियां मना रही हैं. इस ट्रिप पर उनके साथ शो में जॉन स्नो का किरदार निभाने वाले एक्टर किट हैरिग्टन की पत्नी रोज लेस्ली हैं. रोज ने भी गेम ऑफ थ्रोन्स में काम किया था. अपनी भारत ट्रिप की कुछ तस्वीरें एमिलिया ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में आप एमिलिया और रोज की खुशी-खुशी ली गई सेल्फी, शाम की पूजा से एक तस्वीर, एमिलिया के कमरे में बैठे बंदर और कुछ अन्य शामिल हैं. एमिलिया ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए पोस्ट भी लिखा, जिसमें उन्होंने भारत को नमस्कार करते हुए अपनी ट्रिप के बारे में बात की है. एमिलिया की इन तस्वीरों पर उनके गेम ऑफ थ्रोन्स के को-स्टार्स जेसन मोमोआ, लेना हेडी और डेडपूल फिल्म के को-स्टार रायन रेनॉल्ड्स ने कमेंट किए हैं. एमिलिया के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे जल्द ही फिल्म लास्ट क्रिसमस में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में क्रेजी रिच एशियन फिल्म के एक्टर हेनरी गोल्डिंग हैं.

This post has already been read 6916 times!

Sharing this

Related posts