मेदिनीनगगर : रघुवर दास ने कहा कि पलामू प्रमंडल में सुखाड़ को देखते हुए झारखंड में डबल इंजन की सरकार ने करोड़ों रूपये सिंचाई योजना के लिए स्वीकृत किया है। पलामू, गढ़वा व लातेहार ज़िले में अब सुखाड़ जैसी कोई समस्या नहीं रहेगी। साथ ही यहां पर पानी की समस्या हमेशा के लिये दूर हो जाएगी।.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को पूरी तरह से अमलीजामा पहनाने के साथ नारी शक्तीकरण के लिये हर पंचायत से दो-दो उज्ज्वला दीदी का चयन किया गया है, जो महिलाएं उज्ज्वला से वंचित रह गई हैं, उन्हें सितंबर तक उपलब्ध कराया जायेगा। उज्ज्वल से जुड़ी महिलाओं को इस राज्य की ओर से दूसरा गैस रिफिल दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नया झारखण्ड का सपना तभी साकार होगा, जब सभी महिलाओं का चतुर्दिक विकास होगा। उन्होंने कहा कि राज्य की गोद में पल रही गरीबी को पूरी तरह से उखाड़ फेंकने का संकल्प उनकी सरकार ने लिया है। मुख्यमंत्री ने युवाओं से कहा कि डेयरी फार्म बनाओ सरकार उसमें 50 प्रतिशत सब्सिडी देगी। 2022 तक झारखंड के सभी किसानों की आय दोगुनी होगी। उन्होंने कहा कि अब स्थानीय नीति बन चुकी है। इसमें यहां के निवासियों को ही नौकरी मिलेगी।
This post has already been read 7704 times!