कानो। उत्तरपूर्वी नाइजीरिया के बार्नो में जिहादियों के घात लगाकर किए हमले में आठ नाइजीरियाई सैनिकों की मौत हो गई। सेना के सूत्रों ने ‘एएफपी’ को बताया कि हथियारों से लैस विद्रोहियों ने सेना के काफिले पर हमला कर दिया। ऐसा माना जा रहा है कि हमलावर ‘इस्लामिक स्टेट वेस्ट अफ्रीका प्रोविंस’ (आईएसडब्ल्यूएपी) के थे। सेना के एक अधिकारी ने नाम उजागर ना करने की शर्त पर कहा, ‘‘ आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में आठ सैनिकों की मौत हो गई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ अन्य पांच सैनिक अभी लापता हैं।’’ आईएसडब्ल्यूएपी 2016 में बोको हराम से अलग हो गया था। यह समूह पिछले साल जुलाई से नाइजीरियाई सैनिकों को निशाना बना रहा है।
This post has already been read 9003 times!