झारखंड के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं: मंत्री

रांची। झारखंड के खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा कि राज्य के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है। खासकर हॉकी में, राज्य के कई खिलाड़ियों ने देश में अपना नाम रोशन किया है। ग्रामीण क्षेत्र से कई दिग्गज हॉकी खिलाड़ी उभरे हैंं, जिनमे से कई खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। इसी प्रतिभा और सम्मान को बरकरार रखने के लिए राज्य सरकार हॉकी सेंटर फॉर एक्ससिलेंस सेंटर की शुरुआत कर रही है।

बाउरी गुरुवार को यहां राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मोरहाबादी स्थित हॉकी सेंटर फॉर एक्ससिलेंस के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यहां प्रशिक्षण लेने वाले युवा खिलाड़ी पूरे लगन और मेहनत से प्रशिक्षण लें क्योंकि उनको प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षक उनके प्रेरणास्राेत हैंं। खिलाड़ी जिनकी तरह बनाना चाहते है वो खुद द्रोणाचार्य बनकर उनको प्रशिक्षण देंगे। खेलमंत्री ने कहा कि पहले के समय में खिलाड़ियों के पास सुविधाओं का अभाव था लेकिन आज सरकार अपने खिलाड़ियों को जूते, ड्रेस, रहने व खाना सब कुछ दे रही है। खिलाड़ी बस पूरी ईमानदारी के साथ अपने खेल में महारथ हासिल करें।

उन्होंने कहा कि इस सेंटर से खिलाड़ी अपने सपने को पूरा करें। इस मौके पर खेल मंत्री ने उपस्थित सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभकामनाएं दींं और विभाग को सेंटर शुरू करने के लिए धन्यवाद दिया।हॉकी प्रशिक्षक महेंद्र सिंह सैनी ने कहा कि झारखंड के हॉकी खिलाड़ियोंं में प्रतिभा की कमी नहींं है। अगर यहां छह टीमें बनाई जायें तो सभी टीमें क्वार्टर फाइनल तक पहुंच जाएंगी और उसमे से एक टीम फाइनल भी जीत कर जाएगी।

उन्होंने कहा कि इस सेंटर की कल्पना वर्षो पहले की गई थी लेकिन आज साकार हो गयी है। मौके पर हॉकी प्रशिक्षक सुमराई टेटे ने कहा कि आज खिलाड़ियों को लक्ष्य तय करके खेलने की जरूरत है। वे अपने प्रशिक्षक से सवाल करें, प्रशिक्षक उनके सभी सवालों का जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से आज खिलाड़ियों को सुविधाएं मिल रही हैंं, खिलाड़ी इसका उपयोग कर राष्ट्र का नाम विश्व स्तर पर ऊंचा करें। कार्यक्रम में खेल सचिव राहुल शर्मा, खेल निदेशक एके सिंह सहित विभाग के पदाधिकारी, प्रशिक्षक और बड़ी संख्या में युवा खिलाड़ी उपस्थित थे। 

This post has already been read 6758 times!

Sharing this

Related posts