अजय देवगन ने खरीदी नई कार, भारत में सिर्फ 3 लोगों के पास

मुंबई । बॉलिवुड के सिंघम अजय देवगन उन चुनिंदा लोगों में शामिल हो गए हैं जो लग्जरी रोल्स रॉयस कल्लिनन के मालिक हैं। अपनी फिल्मों में गाड़ियों से खतरनाक स्टंट्स करने के लिए मशहूर अजय देवगन असल में भी महंगी गाड़ियों के शौकीन है। अब उनके गैराज में एक और बेहद मंहगी गाड़ी शामिल हो गई है।

अजय देवगन की नई गाड़ी काफी सुर्खियों में है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजय ने रोल्स रॉयस कल्लिनन खरीदी है। इस गाड़ी की कीमत 6.95 करोड़ रुपये है। भारत में अजय देवगन के अलावा यह गाड़ी सिर्फ दो अन्य लोगों के पास है। कल्लिनन के भारतीय मालिकों में मुकेश अंबानी और टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार का नाम शामिल है।

रोल्स रॉयस के अलावा अजय देवगन के पास लैन्डरोवर रेंज रोवर, बीएमडब्यू 5 सीरीज, मर्सेडीज बेन्ज एस क्लास, ऑडी क्यू 7, मर्सेडीज बेन्ज जीएल-क्लास, वॉल्वो एक्ससी90 समेत अन्य गाड़िया हैं। इसके अलावा उन्होंने चैट शो कॉफी विद करण में मजेदार जवाब देने के लिए ऑडी एस5 जीता था।

This post has already been read 6233 times!

Sharing this

Related posts