सरकार ने एक साल बढ़ाया सीबीडीटी चेयरमैन पीसी मोदी का कार्यकाल

दिल्‍ली । केंद्र सरकार ने केंद्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरमैन पीसी मोदी का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है। भारतीय राजस्‍व सेवा (आयकर कैडर)  और 1982 बैच के अधिकारी मोदी 31 अगस्‍त को सेवानिवृत हो रहे थे।

सरकार की ओर से गुरुवार को जारी एक आदेश के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने एक साल के लिए पीसी मोदी का कार्यकाल बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। मोदी को फरवरी, 2019 में सीबीडीटी का प्रमुख नियुक्‍त किया गया था।

समिति ने एक अन्‍य आदेश में 1983 बैच के आईआरएस अधिकारी प्रभाष शंकर को सीबीडीटी का नया सदस्‍य नियुक्‍त किया है। जबकि बोर्ड में अब भी दो पद रिक्‍त हैं। बोर्ड के अन्य सदस्य पीके दास, अखिलेश रंजन और नीना कुमार हैं। फिलहाल, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड में एक चेयरमैन और अधिकतम 6 सदस्य हो सकते हैं।

उल्‍लेखनीय है कि सीबीडीटी आयकर विभाग के लिए नीतियां बनाने का काम करता है।

This post has already been read 6828 times!

Sharing this

Related posts