हिन्दुस्तान यूनिलीवर ने मांग बनाए रखने के लिए घटाई कीमत, 6 फीसदी तक घटे दाम

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कंज्यूमर गुड्स कंपनी हिन्दुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) ने मांग बनाए रखने के लिए लक्‍स, लाइफबॉय और डब सहित कुछ प्रमुख साबुन ब्रांडों की कीमत घटाई है। दरअसल एफएमसीजी सेक्टर में छाई मंदी के दौरान मांग को बनाए रखने एवं ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए कंपनी ने यह कदम उठाया है।

कंपनी ने लक्स और लाइफबॉय पोर्टफोलियों में कीमतें चार से छह फीसदी तक की कटौती की गई है,  जबकि कुछ पैक में ये 20 से 30 फीसदी तक की कटौती की गई है। एचयूएल प्रवक्ता ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

एचयूएल प्रबंधन के मुताबिक सौंदर्य और पर्सनल केयर सेगमेंट में पर्सनल केयर सेगमेंट का प्रदर्शन रहा है। वहीं, कंपनी पर नजर रखने वाले विश्लेषकों के मुताबिक ये कदम एचयूएल के शीर्ष प्रबंधन द्वारा जून 2019 तिमाही के कारोबारी नतीजों पर चर्चा के बाद लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि हिन्दुस्तान यूनिलीवर ने चालू वित्त वर्ष (2019-2020) की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के दौरान पिछले सात तिमाहियों में सबसे कम वृद्धि दर्ज की थी। इस दौरान कंपनी की ग्रोथ पांच फीसदी रही थी, जबकि इसी दौरान पिछले वित्त वर्ष (2018-19) में कंपनी की ग्रोथ 12 फीसदी थी। दरअसल यह लगातार दूसरी तिमाही थी जब एचयूएल ने 10 फीसदी से कम ग्रोथ दर्ज की थी। 

This post has already been read 8307 times!

Sharing this

Related posts