रामगढ़ । जिले के पतरातू प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को एक मिनी ट्रक ने एक बाइक सवार को कुचल दिया। हादसे में बाइक पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
पतरातू थाना प्रभारी रविंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मृतक की शिनाख्त पतरातू निवासी गुरत भुइयां के रूप में की गई है। जबकि घायल की पहचान विशाल भुइयां के रूप में हुई है।
विशाल को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पतरातू डैम पर एक फिल्म की शूटिंग चल रही थी। मिनी ट्रक इसी फिल्म की शूटिंग के लिए लाइट लेकर सर्किट हाउस हाउस से शुभम होटल जा रहा था। इसी दौरान ब्लॉक से रांची की ओर जा रहे गुरत और विशाल भुईयां की बाइक को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।
This post has already been read 6797 times!