उप्र. के शाहजहांपुर में सड़क हादसा, 16 लोगों की मौत

शाहजहांपुर । उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में मंगलवार को बेकाबू ट्रक ने टैम्पो और मैजिक में टक्कर मार दी और टैम्पो के ऊपर पलट गया। इस हादसे में करीब 16 लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। 
लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोजा थाना क्षेत्र स्थित जमुहा राहे के पास बेकाबू ट्रक ने टैम्पो और मैजिक को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में करीब 16 लोगों की मौत हो गई है।

मरने वालों में 13 पुरुष, तीन महिलाएं और एक बच्ची बताई जा रही है। पांच घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद हाई-वे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। घटना की जानकारी होने पर जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर शवगृह में रखवा दिया है और मृतकों की पहचान शुरू कर दी गयी है। पुलिस अधीक्षक एस चिनप्पा ने भी इस सड़क हादसे में 16 लोगों की मौत और पांच लोगों के घायल होने की पुष्टि की है।

This post has already been read 6728 times!

Sharing this

Related posts