लातेहार में आजसू के पूर्व जिलाध्यक्ष की गला रेत कर हत्या, उग्रवादी संगठन ने ली जिम्मेदारी

रांची। झारखंड के लातेहार जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव की शुक्रवार देर रात धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। अखिलेश डेमू पंचायत अंतर्गत सेमरी गांव के रहने वाले थे। वे फिलहाल मनिका के एसबीआई रोड स्थित एक किराए के मकान में रहते थे।लातेहार सदर थाना क्षेत्र के डेमू रेलवे स्टेशन रोड में  शनिवार सुबह अखिलेश का शव देखकर लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने पर्चा को जब्त कर लिया और पोस्टमार्टम के लिए शव को लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस को घटनास्थल से प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन का पर्चा भी मिला है। इसमें जनअदालत लगाकर हत्या की बात कही गई है। पर्चा के माध्यम से अखिलेश पर गरीबों को लूटने, महिलाओं का शोषण का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि पर्चा में उग्रवादी संगठन की ओर से कहा गया है कि अखिलेश श्रीवास्तव पर दो करोड़ रुपए के गबन का आरोप है। यह रकम संगठन के किसी लीडर का था। इससे पहले भी संगठन ने चेतावनी दी थी कि आप ऐसा न करें। 

This post has already been read 12524 times!

Sharing this

Related posts