नई दिल्ली। संकटग्रस्त सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया पर सार्वजनिक क्षेत्र की तीनों तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) का करीब 4,500 करोड़ रुपये का बकाया है। एयर इंडिया पर बकाये राशि के भुगतान में विलंब की वजह ओएमसी ने गुरुवार शाम से ही छह एयरपोर्ट्स पर उसे ईंधन की आपूर्ति रोक दी है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) की अगुवाई में ओएमसी ने छह एयरपोर्ट्स- कोचीन, पुणे, पटना, रांची, विसाखापत्तनम और मोहाली पर जेट ईंधन की आपूर्ति रोक दी है। आईओसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि बकाये राशि के भुगतान में करीब 200 दिनों की देरी हो चुकी है, जिसकी वजह से यह आपूर्ति रोकी गई है। हालांकि, एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि इस मसले को सुलझाने के लिए ओएमसी के साथ हमारी बातचीत जारी है और एयर इंडिया ने एकमुश्त 60 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है। वहीं, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के एक अधिकारी के मुताबिक 90 दिनों की क्रेडिट लिमिट के मुकाबले एयर इंडिया क्रेडिट लिमिट की समय-सीमा को 200 दिनों तक खींच रही है। आईओसी के अधिकारी ने कहा कि पिछले हफ्ते हमने भुगतान नहीं होने पर आपूर्ति रोकने की चेतावनी दी थी, जिसके बाद हमने छह हवाई अड्डों पर आपूर्ति बंद की है।
This post has already been read 6786 times!