नई दिल्ली। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी अजय कुमार भल्ला को देश का नया गृह सचिव नियुक्त किया गया है। वह गृह सचिव राजीव गाबा की जगह लेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली चयन समिति ने अजय कुमार भल्ला को नया गृह सचिव बनाए जाने पर अपनी मुहर लगा दी है। भल्ला 1984 बैच के असम-मेघालय कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। वह बतौर ऊर्जा सचिव भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। गृह सचिव के पद पर नियुक्ति से पहले वह गृह मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी सेवारत थे।
गृह सचिव पद पर तैनात राजीव गाबा को कैबिनेट सचिव नियुक्त किए जाने के बाद से यह पद रिक्त हो गया था, इसलिए बुधवार को भल्ला को गृह सचिव के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई। गृह सचिव के पद पर भल्ला का कार्यकाल अगस्त 2021 तक का होगा।
This post has already been read 6422 times!