बॉलीवुड फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर फिल्म ‘रैंबो वी: लास्ट ब्लड’ का पोस्टर शेयर किया। तरण ने ट्वीट किया-‘सिल्वेस्टर स्टेलॉन की फिल्म ‘रैंबो वी: लास्ट ब्लड’ 20 सितंबर को भारत में रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर आ चुका है। फिल्म अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।’

सिलवेस्टर स्टेलॉन ने फिल्म ”रैंबो वी: लास्ट ब्लड’ का टीजर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। स्टेलॉन ने लिखा कि ई ब्रांड की नई टीजर !! मैं इससे पूरी तरह फिर से पोस्ट कर रहा हूं! यह दूसरी बार और भी बेहतर फिल्म साबित हो सकती है… उन्होंने इसे शुरू किया, मैं इसे खत्म करुंगा! रेम्बो 20 सितंबर आ रहा है।

वहीं
फिल्म क्रिटिक कोमल नाहटा ने ट्वीट किया ‘पीवीआर पिक्चर्स और एमवीपी
एंटरटेनमेंट ने ‘रैंबो वी: लास्ट ब्लड’ को भारतीय स्क्रीन पर लाया जा रहा
है। यह सिलवेस्टर स्टोलॉन को जॉन रेम्बो के रूप में प्रस्तुत कर रहा है। यह
एक्शन पैक्ड थ्रिलर फिल्म का पोस्टर है। पीवीआर पिक्चर्स ने फिल्म का नया
ट्रेलर भी जारी किया है।’

फिल्म में सिल्वेस्टर स्टेलॉन के अलावा ऐड्रियाना बरैजा, ऑस्कर जीनडा, पैज वेगा महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म के टीजर में 1982 में रिलीज हुई फिल्म रेम्बो : फर्स्ट ब्लड और 1985 में रिलीज हुई रेम्बो : फर्स्ट ब्लड पार्ट 2 की झलक भी दिखाई गई है।
This post has already been read 6202 times!