पेंट बनाने वाली कंपनी में आग लगने से लाखों का नुकसान

सरायकेला। सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया फेज 2 स्थित पेंट बनाने वाली कंपनी वॉटसन प्रोलाइट की फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से बुधवार रात भीषण आग लग गई। दमकलकर्मियों की घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।आग लगने से लाखों के नुकसान का अंदेशा है। बताया गया कि पेंट बनाने वाली फैक्ट्री में लगे फ्यूल टैंक में आग लग गयी और देखते ही देखते आगे ने पूरे प्लांट को चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने कंपनी के मालिक और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। जबतक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचतीं तब तक आग से लाखों का नुकसान हो चुका था। एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। कंपनी के मालिक विकास गर्ग के अनुसार कम से कम 50 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। गर्ग ने बताया कि स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के तत्काल बाद वे फैक्ट्री पहुंचे, लेकिन तबतक आग तेजी से फैल चुकी थी और अग्निशमन दस्ता आग पर काबू पाने में लगा हुआ था। झारखंड अग्निशमन विभाग के दमकलकर्मी गोविंद कुमार ने बताया कि पेंट फैक्ट्री में जब भी आग लगती है, तब भयंकर ही लगती है।लेकिन हम लोगों को प्रशिक्षण दिया गया इसलिए फोम और पानी से आग पर जल्दी काबू पा लिया गया। आग किस कारण से लगी अभी इसका पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है।

This post has already been read 12807 times!

Sharing this

Related posts