मुंबई । महाराष्ट्र के धुले में रविवार देर रात राज्य परिवहन की बस और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में 15 लोगों की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में 35 लोग घायल हुए हैं, जिनमें पांच की हालत गंभीर है। यह बस धुले से औरंगाबाद जा रही थी तभी शाहदा-डोंडीचा रोड पर हादसा हुआ। बस में 50 से ज्यादा लोग सवार थे। घायलों को शहादा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही परिवहन विभाग की ओर से मृतक के परिजनों को तत्काल मदद के तौर पर 10 हजार रुपये और घायलों को एक-एक हजार रुपये दिए गए हैँ।
बताया जा रहा है कि बस औरंगाबाद की ओर जा रही थी, उसी समय यह हादसा हो गया। तेज रफ़्तार कंटेनर की टक्कर इतनी जोरदार थी कि एसटी बस का एक साइड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उस तरफ बैठे 15 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में बस का चालक और कंटेनर चालक का भी शामिल हैं। सभी यात्री शहादा तालुका और शहर के निवासी थे।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने राहत कार्य शुरू किया और पुलिस एवं परिवहन विभाग को हादसे की सूचना दी गई। दो क्रेन की मदद से बस और कंटेनर को सड़क से हटाया गया।
This post has already been read 7571 times!