कार्यपालक निदेशक ने बरौनी रिफाइनरी में दिलाई स्वच्छता की शपथ

बेगूसराय । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत भारी उद्योग एवं लोक उद्यम मंत्रालय के लोक उद्यम विभाग के निर्देश पर बरौनी रिफाइनरी में भी 31 अगस्त तक चलने वाला स्वच्छता पखवाड़ा शुरू हो गया। इसकी पहली कड़ी में बरौनी रिफाइनरी में स्वच्छता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) मानस बरा, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) बीबी बरुआ, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई) आरके झा एवं मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) एके तिवारी की उपस्थिति में रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक शुक्ला मिस्त्री ने प्रशासनिक भवन में स्वच्छता शपथ दिलाई गई। शपथ दिलाने के बाद कार्यपालक निदेशक मिस्त्री ने कहा कि महात्मा गांधी के स्वच्छ एवं विकसित भारत की कल्पना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने महत्वाकांक्षी योजना ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत चरितार्थ कर रहे हैं। हम सभी को स्वच्छता के मूलमंत्र को आत्मसात करते हुए इसे अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।कॉर्पोरेट संचार प्रबंधक अंकिता श्रीवास्तव ने बताया कि शपथ ग्रहण के बाद वरिष्ठ प्रबंधक (प्रशासन एवं कल्याण, सीएसआर) नीरज कुमार ने स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान कर्मचारियों, अभिभावकों और स्थानीय ग्रामीणों के लिए आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। मौके पर आईओओए प्रतिनिधि सिद्धार्थ कुमार, सभी महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक, बीटीएमयू के पदाधिकारी, अन्य अधिकारी, कर्मचारी, ठेका श्रमिक एवं ट्रेड अप्रेंटिस आदि उपस्थित थे।

This post has already been read 7633 times!

Sharing this

Related posts